UP News : चित्रकूट जनपद के राजापुर तहसील के जमौली गांव में गलाघोंटू का वैक्सीन लगाने पर 50 से ज्यादा भैंसों की हालत बिगड़ गई और एक भैंस की मौत हो गई है.
चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में पशु विभाग की लापरवाही के चलते पशुओं को गलाघोंटू का वैक्सीन लगाने पर 50 से ज्यादा भैंसों की हालत बिगड़ गई और एक भैंस की मौत हो गई है. मामला राजापुर तहसील के जमौली गांव का है जहां पशु चिकित्सा विभाग की बरसात के पहले दुधारू पशुओं में होने वाले लगड़ी बुखार और गलाघोंटू रोग से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. पशु चिकित्सा विभाग की एक टीम सोमवार को पशुओं को वैक्सीन लगाने के लिए जमौली गांव पहुंची थी.
एक भैंस की हालत बिगड़ने पर मौत इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष सिंह का कहना है कि ब्रिलियंट कंपनी का वैक्सीन पशुओं को लगाया गया है. आज 52 भैसो को यह टीका लगाया गया था. एक भैंस की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई है. 51 भैंसें अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज उनकी टीम द्वारा किया गया है. ब्रिलियंट कंपनी का जो वैक्सीन है, इसमें ही कुछ कमी है. भैंसों को लगाने पर दिक्कत आ रही है लेकिन गाय को लगाने में कोई दिक्कत नहीं है.
Chitrakoot Latest News Chitrakoot News Today Chitrakoot Hindi News UP News Today Hindi UP Current News UP News Latest Chitrakoot News Hindi Chitrakoot News In Hindi