OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 19999 रुपये OnePlus_IN OnePluswatch
OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। इसे OnePlus.in, OnePlus स्टोर एप और वनप्लस एक्सपेरियंस स्टोर से 16 जुलाई से खरीदा जा सकता है। फिलहाल आप बुकिंग कर सकते हैं। प्री-बुकिंग 1,000 रुपये में की जा सकती है और पूरा पेमेंट 12-14 जुलाई के बीच करना होगा। 15 सितंबर तक HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।OnePlus Watch Cobalt लिमिटेड एडिशन में 1.
इस वॉच पर आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन के एप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। वनप्लस टीवी के लिए वॉच के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें वर्कआउट के लिए 110 मोड्स मिलते हैं। साथ ही इसमें SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग और रैपिड हर्ट रेट अलर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ GPS भी है। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 402mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।OnePlus ने इसी साल...
इस वॉच पर आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं। इसके अलावा फोन के एप पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। वनप्लस टीवी के लिए वॉच के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें वर्कआउट के लिए 110 मोड्स मिलते हैं। साथ ही इसमें SpO2 सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, ब्रिदिंग और रैपिड हर्ट रेट अलर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ GPS भी है। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है। इसमें 402mAh की बैटरी है जिसे लेकर 14 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।खबर में दी गई जानकारी...