DGCA ने मार्च 2020 में COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स की उड़ान को सस्पेंड कर दिया था.
इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर पिछले 2 सालों से लगे बैन को आखिरकार भारत ने मंगलवार, 8 मार्च को खत्म करने की घोषणा कर दी . नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज जानकारी दी कि कोरोना महामारी के कारण रेगुलर बैन इंटरनेशनल फ्लाइट्स 27 मार्च से फिर उपलब्ध होंगी.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 27 मार्च के बाद एयरबबल समझौते भी रद्द हो जायेंगे. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन के बीच कोविड अनुरूप गाइडलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा. गौरतलब है कि एविएशन वॉचडॉग नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मार्च 2020 को COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स के परिचालन को निलंबित कर दिया था.