Cabinet Expansion 2021: कौन है वह जो सांसद भी नहीं, लेकिन PM मोदी ने बनाया मंत्री via NavbharatTimes
Tamil Nadu Latest News: तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष एल मुरुगन को बुधवार शाम केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। 1977 में तमिलनाडु के नमक्कल जिले में जन्मे मुरुगन ने अपनी एक साल की मेहनत से बीजेपी को चार सीटों पर विजय दिलाई। मुरुगन बीजेपी तमिलनाडु अध्यक्ष बनने से पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष थे।तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष एल मुरुगन को बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। दरअसल तमिलनाडु में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो...
तमिलनाडु में द्रविड़ विचारधारा की गहरी जड़ों के चलते हिन्दुत्व को आगे रखने वाली पार्टी का नेतृत्व करना मुरुगन के लिए कोई आसान काम नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों के विपरीत जरूरत पड़ने पर 'सॉफ्ट द्रविड़ विचारधारा' को अपनाने में झिझक नहीं दिखाई और इसके साथ ही अपनी पार्टी के राष्ट्रवाद को भी बरकरार रखा। मुरुगन को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह मिलने पर राजनीतिक विश्लेषक सुमंत रमण ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश प्रमुख ने बड़ी मेहनत की, जिसकी वजह से पार्टी को राज्य में चार विधानसभा...
तमिलनाडु के नामक्कल जिले के रहने वाले 44 साल के अधिवक्ता मुरुगन प्रदेश बीजेपी प्रमुख बनने से पहले राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष थे। उन्हें अब बीजेपी शासित किसी राज्य से राज्यसभा के लिए निर्वाचित किए जाने की उम्मीद है। कानून में पीजी करने वाले मुरुगन ने मानवाधिकार कानूनों में डॉक्टरेट की है।देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म...