Bigg Boss 15: वीकेंड के वार में सलमान खान ने राखी के पति रितेश का IQ लेवल किया चेक, सामने आया ये नतीजा BeingSalmanKhan RakhiSawanthusbandRitesh BiggBoss15 Weekendkavaarsalmankhan
नॉन वीआईपी लिस्ट में हैं और प्राइज मनी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वहीं वीआईपी सदस्य देवोलीना, रश्मि, रितेश और राखी लगातार उनकी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। जब वाइल्ड कार्ड सदस्यों की घर में एंट्री हुई थी तो उस समय हर किसी को राखी के पति रितेश की पहली झलक देखने का इंतजार था। घर में दिखा रितेश का गेम प्लान दरअसल राखी सावंत के पति रितेश जब घर में आए थे तो उस दौरान सभी ने उनका तहे दिल से स्वागत किया था। रितेश की भी हर किसी से अच्छी बातचीत हुई थी, लेकिन दूसरे ही दिन घर में रितेश ने तेजस्वी और करण...
तो रितेश हमेशा उनसे बहस करते हुए देखें गए हैं और उन्होंने कहा कि मैं तुमसे 100 प्रतिशत आगे हूं। वीकेंड के वार में सलमान खान ने लिया टेस्ट सलमान खान ने वीकेंड के वार में सबसे पहले रितेश पर निशाना साधा। सलमान खान ने रितेश से कहा कि अक्सर हमने आपको घर में ये कहते हुए सुना है कि मेरा आईक्यू लेवल बहुत ही जबरदस्त है। तो आज हम यहां पर आपका एक छोटा सा टेस्ट लेना चाहते हैं। सबसे पहले तो आप हमें आईक्यू की फुलफॉर्म बताइए। सवाल सुन उड़े रितेश के होश सलमान खान ने जैसे ही उनसे आईक्यू की फुलफॉर्म पूछी रितेश...