हेटी के राष्ट्पति जोवेनेल मोइज़ की हमले में मौत, आवास पर हुआ हमला
हेटी के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइज़ की एक हमले में मौत हो गई है.
हेटी के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लॉड जोसेफ़ ने कहा है कि यह हमला हेटी की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस स्थित राष्ट्रपति आवास पर हुआ था. जोसेफ़ ने कहा कि राष्ट्रपति आवास पर स्थानीय समय के अनुसार एक बजे कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला किया था. कहा जा रहा है कि इस हमले में राष्ट्रपति मोइज़ की पत्नी भी ज़ख़्मी हुई हैं. जोसेफ़ ने कहा है कि क़ानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सभी तरह के क़दम उठाए गए हैं.
मोइज़ महज़ 53 साल के थे और वे फ़रवरी 2017 से सत्ता में थे. माइकल मार्टली की जगह मोइज़ ने ली थी. मोइज़ पर भ्रष्टाचार के कई आरोप थे. इसे लेकर वे कई विरोध-प्रदर्शनों का सामना कर चुके थे.
We have summarized this news so that you can read it quickly. If you are interested in the news, you can read the full text here. Read more: