सुखबीर को घेरते-घेरते अपनी सरकार को घेरा: नवजोत सिद्धू बोले- पंजाब के गांवों में सड़कें कम, गड्ढे ज्यादा, चन्नी और खुद को बताया बलदों की जोड़ी sherryontopp CHARANJITCHANNI PunjabElections2022 officeofssbadal
सुखबीर को घेरते-घेरते अपनी सरकार को घेरा:लुधियानापंजाब के रायकोट में चुनावी सभा के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज सुखबीर सिंह बादल को घेरते-घेरते अपनी ही सरकार को घेर गए। वह यहां चुनावी सभा के दौरान अपने भाषण में बोले कि सुखबीर सिंह बादल ने कहा था कि पानी में बसें चला दूंगा, सड़कें ऐसी होंगी कि बम फेंकने पर भी नहीं टूटेंगीं। मगर पंजाब के गांवों में जाकर देखो सड़कें कम गड्ढे ज्यादा दिखते हैं। शायद वह भूल रहे थे कि पिछले पांच साल में कांग्रेस की ही सरकार पंजाब में...
नवजोत सिंह सिद्धू आज की रैली में चरणजीत सिंह चन्नी को छोटा भाई कहते हुए संबोधित करते नजर आए और कहा कि वह और चरणजीत सिंह चन्नी तो बलदों की वह जोड़ी है, जो खेत में हल के आगे लगकर खेत जोतती है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने चर्चित अंदाज में अरविंद केजरीवाल को भी घेरा और कहा कि वह चुनावी टूरिस्ट है और पूरा देश घूम रहा है। सुखबीर सिंह बादल पर तंज कसते हुए कहा कि जब तक पंजाब में सुखबीर और मजीठिया की जीजा साले की जोड़ी है, तब तक हमें सरकार बनाने से कोई नहीं रोक सकता...
रायकोट की रैली में हाथ पकड़कर एकजुटता दिखाते हुए नवजोत सिंह सिद्धू, कामिल अमर सिंह, सांसद अमर सिंह, पायल एमएलए लखवीर सिंह लख्खा।नवजोत सिंह सिद्धू ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी सभा कर रहे थे तो उनकी तरफ से यहां पर किसानों के लिए तीन चुनावी वादे किए हैं। पहला उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद वह MSP को कानून के तौर पर लेकर आएंगे, जो फसल किसान द्वारा बेची जाएगी, उस पर MSP दी जाएगी। मक्की पर अभी 1600 रुपए सबसिडी है, मगर बिक 800 रुपए रही है। वह सरकार आने पर 800 सरकार की तरफ से दिलाएंगे। MSP के लिए सांसद...
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण के दौरान सरकार बनने पर कोर्पोरेशन बनाकर शराब, केबल और रेत सस्ती करने का दावा करते हुए कहा कि इससे लोगों को ही फायदा नहीं होगा, बल्कि सरकार के खजाने में भी हजारों करोड़ रुपए आएंगे और सरकार को भरपूर फायदा होगा। उनकी तरफ से एक बार फिर से पाकिस्तान से व्यापार खोलने की बात कहते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो गेहूं 1700 प्रति क्विंटल से बढ़कर 3000 रुपए और बासमती दोगुने रेट पर बिकेगी। सिद्धू ने कहा कि उनका सपना है कि पंजाब में बिना टोल दिए गाड़ी सड़क पर चले, गरीब का बच्चा...