अमेरिका-कनाडा के बीच हो रहे वैक्सीन बाध्यता विरोधी प्रदर्शनों ने गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर बुरा असर डाला है. कई अमेरिकी कंपनियों को जरूरी उपकरणों की सप्लाई ना हो पाने के चलते उत्पादन पर भारी असर पड़ा.
अमेरिका कनाडा बॉर्डर पर एक बड़ी क्रॉसिंग रविवार देर शाम आखिरकार खुल गई. कोरोना वायरस से जुड़े प्रतिबंधों का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों ने इस बॉर्डर को करीब एक हफ्ते से बंद कर रखा था. ऐसे में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश की.
एंबेसडर पुल पर रास्ता बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ा था. अमेरिका और कनाडा के बीच करीब 25 फीसदी व्यापार इसी रास्ते से होता है. इसके बंद होने से कई कार कंपनियों में उत्पादन रोकने या कम करने पर मजबूर होना पड़ा था.इन प्रदर्शनों का कनाडा की राजनीति पर भी खासा असर हुआ है. इसने फ्रांस, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी ऐसे ही प्रदर्शनों को प्रोत्साहित करने का काम भी किया. कुछ ट्रक ड्राइवर मार्च में फिर से ऐसे प्रदर्शन करने की योजना भी बना रहे हैं.
हालांकि फिलहाल डेट्रॉयट इंटरनेशनल ब्रिज कंपनी ने एक बयान दिया,"एंबेसडर ब्रिज अब पूरी तरह से खुल चुका है, और एक बार फिर कनाडा और अमेरिका की अर्थव्यवस्थाओं के बीच आसानी से व्यापार हो पा रहा है." कनाडा बॉर्डर सर्विस ने भी एक ट्वीट में इसकी पुष्टि की है. लेकिन सुझाव दिया है कि गैर जरूरी यात्राओं के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.10 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया में एक जज ने विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को इमिग्रेशन डिटेंशन से रिहा करने का फैसला सुनाया.
पुलिस ने बताया है कि रविवार तक यहां पर 25 से 30 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया था. विंडसर, ओंटेरियो की पुलिस ने ट्वीट किया,"गैरकानूनी गतिविधियों के लिए कोई छूट नहीं होगी." इस चक्काजाम के अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव होने की चेतावनी देते हुए अमेरिका ने कनाडा सरकार से इसे खत्म करने के लिए संघीय शक्तियों के इस्तेमाल के लिए कहा था.इस चक्काजाम की शुरुआत तब हुई जब ट्रक ड्राइवर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार करने के लिए जरूरी वैक्सीन बाध्यताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे.
पहले आई खबरों के मुताबिक प्रदर्शन के चलते ओटावा के निवासी परेशान हैं. वे लगातार बजते हॉर्न, ट्रैफिक जाम और बदतमीजी से भी खफा हैं. इसके अलावा पूर्व में कुछ प्रदर्शनकारियों के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पेशाब करने और गाड़ियां चढ़ाने ने भी स्थानीय लोगों को गुस्सा किया है. एक प्रदर्शनकारी के एक मृत सैनिक की कब्र पर नाचने और प्रदर्शन स्थल पर नाजी स्वास्तिक निशान वाले झंडे देखे जाने की खबरें भी आ चुकी हैं.
Malaysia Latest News, Malaysia Headlines
Similar News:You can also read news stories similar to this one that we have collected from other news sources.
'ठंडे हो गए हैं बीजेपी के नेता', अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशानाअखिलेश यादव ने बीजेपी को झूठा कहा और सांड को सीएम का पसंदीदा पशु बताते हुए कहा कि ये खेतों में खूब चर रहा है. सांड को इस चुनाव से भगाने का काम करना है.
Read more »
US शिपमेंट कंपनी से भिड़े Sonam Kapoor के पति, कंपनी के आरोप पर भड़के Anand Ahujaकंपनी की ओर से एक और ट्वीट आया जिसमें उन्होंने सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा पर नकली चालान जमा करने का आरोप लगाया. लिखा 'मिस्टर आहूजा ने ईबे पर खरीदे स्नीकर्स की गलत कीमत बताई ताकि उन्हें कम पैसे (Duties) और टैक्स देने पड़े.' कंपनी के आरोप पर आनंद आहूजा ने भी जवाब दिया है.
Read more »
उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने नियमों के उल्लंघन को लेकर सेंसोडाइन के विज्ञापन पर रोक लगाईकेंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर लिमिटेड से इसके उत्पाद सेंसोडाइन और नापतोल ऑनलाइन शॉपिंग लिमिटेड के ख़िलाफ़ अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार में भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित व्यापार गतिविधियों के इस्तेमाल को लेकर रिपोर्ट तलब की है.
Read more »