वाराणसी में EVM की मूवमेंट पर अखिलेश ने उठाए सवाल UttarPradeshElections EVM | iSamarthS
डीएम की सफाई- इन ईवीएम का चुनाव से मतलब नहीं
यूपी चुनाव संपन्न हो चुके हैं और 10 मार्च को नतीजे आने वाले हैं. लेकिन नतीजों से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. ऐसा ही एक आरोप सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि बनारस में ईवीएम से लदी तीन गाड़ियां पकड़ी गई थीं. दो गाड़ियां निकल गईं लेकिन एक को सपा के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया. इसी आधार पर अखिलेश कह रहे हैं कि चुनाव में धांधली की कोशिश की जा रही है.लेकिन अब राज्य सरकार ने अखिलेश के आरोपों पर जवाब दिया है.
अब अखिलेश यादव की बात करें तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आज डीएम से लेकर बीजेपी तक, कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 47 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी कभी नहीं जीती. क्या वजह है कि बिना सिक्योरिटी के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ले जाई जा रही हैं. वाराणसी में तीन ट्रक EVM लेकर जा रहे थे. एक ट्रक पकड़ा गया और दो भाग गए. डीएम कह रहे हैं कि ट्रेनिंग के लिए ले जा रहे थे. क्या मैं नहीं जानता कि डीएम कौन है. मुजफ्फरनगर में पहली पोस्टिंग मैंने दी थी.