रूस का प्रशासन सिर्फ सैनिकों को नहीं बल्कि कई कुत्तों को भी युद्ध के लिए प्रशिक्षित कर रहा है Trending Russia Dogs RE
रूस के डिफेंस मिनिस्ट्री टीवी चैनल के मुताबिक, इन आर्मी वॉर डॉग्स पर किए गए टेस्ट सफल रहे हैं और 13 हजार फीट की ऊंचाई से लैंड होने के बावजूद ये कुत्ते पूरी तरह से सुरक्षित थे और जमीन पर पहुंचने के बाद कमांड्स को फॉलो करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. पैराशूट टेस्टिंग के विशेषज्ञ एंद्रे तोपोरकोव ने कहा कि ये कुत्ते अब तक आठ जंप लगा चुके हैं. हालांकि जंप लगाने से भी ज्यादा महत्वपूर्ण ये है कि इन डॉग्स को एयरप्लेन के अंदर कैसे लेकर जाया जाए क्योंकि ये हमारे लिए चुनौती होती है.
उन्होंने आगे कहा लेकिन इन कुत्तों के साथ जंप करने वाले सैनिक इन्हें जंप के दौरान शांत कराते हैं. ये सैनिक पहले इनके साथ थोड़ा समय बिताते हैं. उन्हें खाना खिलाते हैं, उनके साथ बॉन्डिंग करते हैं ताकि ये डॉग इन सैनिकों को ट्रस्ट कर सके और जंप के दौरान परेशान ना हों और सहज रहें.टोपोरकोव ने आगे कहा कि ये भी जरूरी है कि ये सैनिक मानसिक तौर पर पूरी तरह से तैयार हों.