CabinetReshuffle | मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का इस्तीफा
नई दिल्ली: मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत 8 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. स्वास्थ्य राज्यमंत्रि अश्विनी चौबे का इस्तीफा भी ले लिया गया है. दरअसल, मोदी कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक- स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, रमेश पोखरियाल निशंक और संतोष गंगवार , सदानंद गौड़ा, संजय धोत्रे, देबाश्री चौधरी और रतनलाल कटारिया ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
यह भी पढ़ेंमोदी कैबिनेट में फेरबदल से कुछ दिन पहले ही काम की समीक्षा के आधार पर कुछ मंत्रियों की छुट्टी तय मानी जा रही थी. कोरोना काल में मोदी सरकार पर काफी सवाल उठे. स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन को लेकर भी बातें चल रही थीं. कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत के स्वास्थ्य विभाग के बुनियादी ढांचे पर जिस तरह सवाल उठे, ऑक्सीजन, बेड और वैक्सीन की कमी के बीच लोग जूझते दिखे, इसी के मद्देनजर स्वास्थ्यमंत्री हर्षवर्धन का इस्तीफा तय माना जा रहा है.
फिलहाल बताया जा रहा है कि पुराने और नए मिलाकर कुल 43 मंत्री शपथ लेने वाले हैं. मंत्रिमंडल विस्तार में कम से कम 14 मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है और कम से कम तीन राज्यमंत्रियों को प्रमोशन भी मिल सकता है.बता दें कि शपथग्रहण से पहले संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री ने बैठक की. ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अनुप्रिया पटेल, सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे हैं. दरअसल, तीन राज्य मंत्रियों का प्रमोशन भी होता दिख रहा है.