ब्लैक होल की मैग्नेटिक फील्ड, क्या हो रही थी परेशानी, अब सुपरकम्पूटर सिम्यूलेशन के जरिए इस पहली को सुलझाने का दावा किया गया है.
ब्लैक होल के बारे में काफी पता होने के बाद भी बहुत कुछ रहस्य ही है. इनसे संबंधित कई बातें अभी तक पता नहीं चल सकी है जिसमें विशालकाय ब्लैक होल की उत्पत्ति का रहस्य भी शामिल है. इसके अलावा ब्लैक होल के बारे में कई धारणाएं भी बदली है. इनमें से एक है कि ब्लैक होल के अंदर जाने के बाद कुछ बाहर नहीं निकलता है. लेकिन बाद में ब्लैक होल से चमकीले जेट प्रवाह भी निकलते हैं और कई बार तो वे इवेंट होराइजन से तीव्र प्रकाशीय ज्वाला भी निकालते हैं.
सिम्यूलेशन में दर्शाते हैं कि मैग्नेटिक फील्ड के कनेक्शन टूटने और बनने की प्रक्रिया पिछले विभेदनों में दिखाई नहीं देते थे. रिपेर्दा और उनसे साथियों की तस्वीर का विभेदन पिछले उपलब्ध ब्लैक होल सिम्यूलेशन की तस्वीरों के विभेदन से हजार गुना ज्यादा था. पिछले सिम्यूलेशन में ब्लैक होल की कुछ मूलभूत अंतरक्रियाएं शामिल नहीं थीं.नई उच्च विभेदन की तस्वीर से स्थिति ज्यादा स्पष्ट हो सकी. नए सिम्यूलेशन ने बताया कि इवेंट होराइजन के आसपास मैग्नेटिक फील्ड की प्रक्रिया क्या होती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |