बर्फ की सफेद चादर में फिर लिपटा मां वैष्णो देवी का भवन, हेलीकाप्टर सेवा स्थगित Jammu MataVaishnoDevi ColdWeather SnowFall
माता वैष्णो देवी के भवन पर एक बार फिर सफेद चादर चढ़ गई है। त्रिकुट पर्वत पर बसी मां भगवती के दरबार का यह आलौकिक नजारा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मां के जयकारे लगाते हुए भवन में पहुंच रहे श्रद्धालु बर्फबारी को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। मां के दर्शनों के साथ-साथ ये श्रद्धालु बर्फबारी का भी पूरा आनंद ले रहे हैं। सेल्फी लेते इन श्रद्धालुओं को देखा जा सकता है।बर्फबारी के बाद भवन पर ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। श्राइन बोर्ड के कर्मचारी यात्रा मार्ग पर गिरी बर्फ को लगातार हटा...
पूरे यात्रा मार्ग पर शेड की सुविधा होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिल रहा है। हल्की बारिश हो रही है परंतु इसके कारण श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो रही है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि मां के दर्शनों के लिए देश भर से आए श्रद्धालु मौसम की परवाह किए बिना लगातार यात्रा मार्ग पर चलते नजर आ रहे हैं। सांझी छत, भवन आदि में बर्फ के बीच फोटों खिंचने वालों का भी तांता लगा हुआ है। भैरो घाटी में भी यही नजारा देखने को मिल रहा है। हालांकि यहां तैनात श्राइन बोर्ड के कर्मचारी श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक भी...