फीचर फोन से भी कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, ‘123PAY’ UPI सर्विस लॉन्च, जानें सबकुछ 123PAY digitalpayments RBI
Press Trust of Indiaनई तकनीक के तहत फीचर फोन यूजर्स अब चार तकनीकी ऑप्शंस के आधार पर कई तरह के लेन-देन करने में सक्षम होंगे।यह सर्विस 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स सुविधा देगीअब फीचर फोन्स से भी डिजिटल पेमेंट्स किए जा सकेंगे। RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को इस नई सर्विस की शुरुआत की। यह सर्विस 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स को सेफ तरीके से डिजिटल पेमेंट करने में सक्षम बनाएगी। इस UPI पेमेंट सर्विस का नाम '123PAY' है। यह एक थ्री-स्टेप मेथड है, जिसके जरिए बिना इंटरनेट...
उन्होंने कहा कि देश में करीब 40 करोड़ फीचर फोन यूजर्स हैं। डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि वर्तमान में UPI सर्विसेज USSD-बेस्ड सेवाओं के जरिए यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह बोझिल है और सभी मोबाइल ऑपरेटर यह सर्विस नहीं देते।