पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से उनके मंत्रालय का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है, यानी प्रधान अब देश के शिक्षा मंत्री होंगे. वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद हैं. वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) को पेट्रोलियम मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
खास बातेंनई दिल्ली: पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके मंत्रालय का जिम्मा वापस लेते हुए उन्हें शिक्षा मंत्रालय की कमान सौंपी गई है, यानी प्रधान अब देश के शिक्षा मंत्री होंगे. पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. वर्तमान में वह राज्यसभा सांसद हैं. वहीं नागरिक उड्डयन मंत्री रहे हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय की कमान सौंपी गई है. पीयूष गोयल को टेक्सटाइल मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें52 साल के धर्मेंद्र प्रधान पूर्व राज्यमंत्री देवेंद्र प्रधान के बेटे हैं. उन्हें साल 2017 में प्रमोट करते हुए कैबिनेट मंत्री बनाया गया था. वर्तमान में वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद हैं. वह 14वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. दूसरी ओर स्मृति ईरानी के पास महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का जिम्मा होगा. ओडिशा से राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है.बताते चलें कि मोदी सरकार ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए आज कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं मनसुख मंडाविया देश के नए स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए हैं. अनुप्रिया पटेल को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. नित्यानंद राय को गृह मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है. एसपी सिंह बघेल को कानून राज्यमंत्री बनाया गया है. शांतनु ठाकुर को बंदरगाह, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है.किरेण रिजिजू को कानून मंत्री बनाया गया है.