खुद को बिजली कर्मचारी बताकर खुलवाया घर का दरवाजा Crime Delhi (TanseemHaider)
उन चारों ने पिस्टल और चाकू की नोक पर घर मे मौजूद बुजुर्ग महिला, युवती, छोटी बच्ची और एक युवक के हाथ पैर टेप से बांध दिए और उन्हें बंधक बना लिया.
इसके बाद उन्होंने हथियार के बल पर घर की अलमारी का लॉकर खुलवाया और उसमें रखे लाखों रुपये के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह युवती के दरवाजा खोलते ही हथियार बंद बदमाश घर में दाखिल हो जाते हैं. फिर सबको टेप से बांधते हैं. छोटी बच्ची डर कर चीख रही है, तो उसे भी धमकाते हैं.
आधा घंटे में बदमाशों ने घर की अलमारी में रखे लॉकर से 8 लाख रुपये नकद निकाले. महिलाओं की ज्वेलरी भी उतरवाई, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये है. वारदात को अंजाम देकर चारों बदमाश वहां से फरार हो गए. जिस फ्लैट में ये वारदात हुई वो उसके मालिक प्रोपर्टी का बिजनेस करते हैं. वारदात के वक्त वो अपने दफ्तर में मौजूद थे.घटना के बाद पीड़ित परिवार ने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब इस मामले की छानबीन की जा रही है. पुलिस बदमाशों की शिनाख्त कर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है.