तालिबान की बढ़ती ताकत के चलते अफगानिस्तान में बंद नहीं होंगे भारत के मिशन Afghanistan Taliban
अफगान में तालिबान की बढ़ती ताकत की सूचनाओं के बीच भारत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि वह अफगानिस्तान में शांति व संपन्नता के लिए लगातार कोशिश करता रहेगा। साथ ही भारत ने इन बातों से भी इन्कार किया है कि वह काबुल, कंधार और मजार-ए-शरीफ स्थित मिशनों को बंद करने जा रहा है। हालांकि हालात को देखते हुए काबुल स्थित दूतावास या दूसरे वाणिज्य दूतावासों में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या जरूर कम की जा सकती है।दूसरी तरफ भारत अफगानिस्तान सरकार और वहां के राजनीतिक दलों से भी लगातार संपर्क बनाये हुए है। विदेश मंत्री...
विदेश सचिव ने यह आश्वासन दिया कि भारत अफगानिस्तान में लंबे समय के हितों को देखते हुए काम करता रहेगा ताकि वहां शांति व समृद्धि आए। बैठक में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव जेपी ¨सह भी मौजूद थे।इस बैठक की अहमियत इसलिए भी है कि हाल में यह खबरें आने लगी हैं कि भारत तालिबान के साथ संपर्क में है। वैसे भारत सरकार ने इससे साफ तौर पर इन्कार किया है, लेकिन माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के बदलते हालात को देख कर भारत अपने हितों को लेकर हरसंभव कोशिश में जुटा हुआ है। भारत व तालिबान के बीच संपर्क स्थापित...