डायल-100 पर कॉल किया तो भड़क गए दारोगा जी: सहरसा में मारपीट की सूचना फोन पर देने वाले को ही धमकाया, बोले- तुमने इस पर फोन क्यों किया? Bihar bihar_police Dial100
सहरसा में गुरुवार को नौहट्टा थानेदार का मोबाइल स्विच ऑफ आने पर लोगों ने 100 नंबर डायल कर दिया। थानेदार को अधिकारियों ने समझाया। फटकार लगने के बाद थाने से बौखलाया दारोगा मौके पर पहुंचा और लोगों पर बिफर गया। 100 नंबर क्यों डायल किया? 100 मीटर की दूरी पर थाना नहीं पहुंच सके, जो 100 नंबर डायल कर दिया। यह कहते हुए दारोगा पूरी तरह से भड़क गया।
पीड़ित ने जब कुछ कहने की कोशिश की तो दबंगई पर उतर आया। धक्कामुक्की करने के बाद उसके साथ मारपीट करने लगा। दारोगा की इस बौखलाहट को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। नवहट्टा थाना क्षेत्र के बाराही गांव ये वीडियो है, जिसमें नवहट्टा थाना के दरोगा उदय नाथ शर्मा, हाटी पंचायत के बाराही में पीड़ित के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह 100 नंबर डायल करने पर थानेदार को क्लास लगी है। किस तरह वह बौखला गया है।
वीडियो में वह कहता है कि तुमलोग को डायल- 100 समझ में आता है? क्यों कर दिया नंबर डायल? थाना नहीं देखा हुआ है क्या? जब पीड़ित अपनी बात रखना चाहता है तो दारोगा गाली-गलौज करने लगता है। इसके बाद उसके साथ मारपीट भी करने लगता है।दरअसल हुआ कुछ यूं कि 4 जुलाई को दो पड़ोसी में जमकर मारपीट हो रही थी। इसी बीच एक अन्य ग्रामीण राहुल बीच-बचाव करने पहुंच गया तो एक गुट के लोग उससे ही उलझ पड़े। इसके बाद लोग उसे मारने पर उतारू हो गए। तब राहुल ने स्थानीय थाना के सरकारी नंबर पर फोन कर दिया। मामला शांत कराने के लिए...