कोरोना महामारी : दुनिया में 41.27 करोड़ संक्रमित, अब तक 58.36 लाख लोग गंवा चुके जान LadengeCoronaSe Coronavirus Covid19 CoronaVaccine OmicronVariant PMOIndia MoHFW_INDIA ICMRDELHI WHO
कनाडा-अमेरिका पुल से जहां प्रदर्शनकारियों को हटा दिया गया है वहीं चीन में ओलंपिक खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का ख्याल रखते हुए चीनी कर्मी परिवारों से दूर रखे गए हैं।
यहां ढेरों सुरक्षा कैमरा लगाए गए हैं, अनिवार्य दैनिक जांच और कीटनाशकों का अनगिनत बार छिड़काव जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। शीतकालीन ओलंपिक खेल स्थल को चीन के बाकी हिस्से से बिल्कुल अलग कर दिया गया है। इस बीच, दुनिया में संक्रमण से ठीक होकर घर जाने वालों की संख्या 33.
चीन में शीतकालीन ओलंपिक के आयोजन को सफल बनाने के लिए कर्मचारी अपने परिवारों से दूर रह रहे हैं और 50,000 से भी ज्यादा कर्मी ग्रेट वॉल जैसी बाड़बंदी के अंदर हैं ताकि संक्रमण न फैल सके। चीन के प्राधिकारियों ने संक्रमण रोधी कई कदम उठाते हुए ऊंची दीवारें बनाई हैं, जहां पुलिस गश्त जारी है।