अमेरिका ने रूस से तेल आयात बैन किया, ज़ेलेंस्की बोले- रूस को आतंकवादी देश घोषित करें RussiaUkraineConflict USA Britain Zelensky Putin रूसयूक्रेनयुद्ध अमेरिका ब्रिटेन जेलेंस्की पुतिन
ब्रिटिश संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये संबोधित करते यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के हमले के जवाब में उसकी अर्थव्यवस्था को और कमजोर करने के इरादे से मंगलवार को घोषणा की कि अमेरिका, रूस से सभी तेल आयात पर प्रतिबंध लगाएगा, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि इससे अमेरिकियों, विशेष रूप से गैस पंप पर लागत बढ़ जाएगी.
उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को बढ़ती कीमतों का सामना करना होगा, स्वतंत्रता की रक्षा करना महंगा पड़ जाएगा. बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूरोपीय सहयोगियों के साथ परामर्श में काम कर रहा है, जो रूसी ऊर्जा आपूर्ति पर अधिक निर्भर हैं.उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों से रूस को ‘आतंकवादी राष्ट्र’ घोषित करने का अनुरोध किया और मॉस्को पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया ताकि ‘यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमारा देश सुरक्षित रहे.
जेलेंस्की ने भावुक भाषण देते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल के उन शब्दों को दोहराया जिसमें हवाई क्षेत्र, समुद्र और सड़कों पर रूसी सैनिकों से लड़ने का वादा किया गया था. ब्रिटेन सरकार को रूसी नागरिकों और कंपनियों के विमानों को ब्रिटेन विमानन पंजी सूची से बाहर करने का भी अधिकार होगा. ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शैप्स ने कहा, ‘पुतिन नाकाम होंगे और इसलिए हम रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगाने वाले शुरुआती देशों में से एक थे और आज हम ब्रिटेन के हवाई क्षेत्र में रूसी विमानों के परिचालन को अपराध की श्रेणी में रखकर और भी आगे बढ़ रहे हैं.’यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार को हवाई हमले के सायरन बजने लगे. वहीं अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना से खतरे वाले प्रमुख शहरों में सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है.
घिरे हुए बंदरगाह शहर मारियुपोल के निवासी इतने भाग्यशाली नहीं थे. युद्ध के कुछ सबसे बुरे प्रभाव वहां सामने आ रहे हैं. नागरिकों को निकालने और आवश्यक आपूर्ति मुहैया कराने का प्रयास विफल रहा.यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि रूसी सेना ने काफिले पर उसके शहर में पहुंचने से पहले गोलाबारी की. वहीं, दक्षिण में आम नागरिक वेशभूषा पहने हुए रूसी लोग माइकोलाइव शहर में आगे बढ़ रहे हैं. उसने नई लड़ाई के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
इस तरह के अलर्ट रुक-रुककर जारी होते हैं, जिससे लोग सतर्क रहते हैं. कीव हाल के दिनों में अपेक्षाकृत शांत रहा है, हालांकि रूसी तोपखाने ने सीमाई क्षेत्रों में हमला किया है. सभी गलियारे यूक्रेन में कहीं किसी और स्थल की ओर जाते हैं जो वर्तमान में यूक्रेनी सरकार के नियंत्रण में हैं. रूस के उन प्रस्तावों की पूर्व में आलोचना की गई थी जिसमें निकासी मार्ग रूस या सहयोगी बेलारूस की ओर स्थापित करने की बात कही गई थी.
दक्षिण में, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के समुद्र तट से लगे क्षेत्रों में बढ़ने का प्रयास किया है जो कि क्रीमिया के साथ एक जमीनी संपर्क बना सकता है. क्रीमिया को मॉस्को ने 2014 में यूक्रेन से कब्जा लिया था. चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में ही दुनिया की सबसे भीषण परमाणु त्रासदी हुई थी. सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा है कि बिजली गुल होने से परमाणु संयंत्र की कूलिंग सामग्री को खतरा हो सकता है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि बिजली की आपूर्ति करने वाला ग्रिड क्षतिग्रस्त हो गया है और मरम्मत की अनुमति देने के लिए संघर्ष विराम का आह्वान किया.यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि राजधानी कीव और इसके आसपास के शहरों से करीब 18,000 लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं.
2,741 पन्नों के इस प्रस्ताव पर प्रतिनिधि सभा में बुधवार तक, जबकि सीनेट में सप्ताह के अंत तक मुहर लगने की उम्मीद है.उनके सामने सरकार के व्यापक खर्च के उपायों को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार तक की समयसीमा थी, जिसके बाद चुनावी वर्ष के मद्देनजर सप्ताहांत संघीय बंदी लागू हो जाती. समय की किल्लत को देखते हुए सदन ने एजेंसियों को 15 मार्च तक प्रभावी बनाए रखने के लिए बुधवार को ही एक विधेयक पारित करने की योजना बनाई.
वहीं, विपक्ष के नेता मिच मैककॉनेल ने उम्मीद जताई कि यह प्रस्ताव पोलैंड को उन विमानों को बदलने के लिए ऋण गारंटी देगा, जिन्हें वह यूक्रेन भेज रहा है.न्यूजीलैंड के सांसदों ने रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने संवाददाताओं से कहा कि बुधवार को मदद की पहली खेप यूक्रेन को सौंपी गई और अन्य खेप ‘यथा शीघ्र भेजी’जाएगी.
चीन ने कहा कि संघर्ष पैदा करने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराना चाहिए क्योंकि वाशिंगटन नाटो के विस्तार के चलते रूस की ‘वैध’सुरक्षा चिंता पर पर्याप्त विचार करने में असफल रहा.रूस के रक्षा मंत्रालय ने पूर्वी यूक्रेन में अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर बड़े पैमाने पर हमले की साजिश नाकाम करने का दावा किया है.
रूस ने यूक्रेन पर अपने आक्रमण को ‘विशेष सैन्य अभियान’ करार दिया है. युद्ध से जुड़े उसके आधिकारिक बयान मुख्यत: अलगाववादियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में संघर्ष और निकासी पर केंद्रित रहे हैं, जहां रूस समर्थक बल साल 2014 से ही यूक्रेनी सैनिकों से लड़ रहे हैं. केम्पचिंस्की ने पत्र में कहा, ‘हमारे जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण है और चीजों पर विचार करना जरूरी है.’
‘पेप्सिको’ और ‘जनरल इलेक्ट्रिक’ ने भी रूस में अपना कारोबार आंशिक रूप से बंद करने की घोषणा की है. ‘पेप्सिको’ ने कहा कि वह रूस में अपने पेय पदार्थ की बिक्री बंद करेगा. वह, वहां हर प्रकार केक पूंजी निवेश और प्रचार गतिविधियों को भी निलंबित करेगा.
Malaysia Latest News, Malaysia Headlines
Similar News:You can also read news stories similar to this one that we have collected from other news sources.
वेस्टर्न देशों ने रूस से तेल आयात बैन किया तो कीमतें 300$/बैरल तक जाएंगी- रूसवॉशिंगटन ने कहा कि अमेरिका और उसके यूरोपीय सहयोगी Ukaine में युद्ध को रोकने के लिए पुतिन पर दबाव बढ़ाने के लिए रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे थे.
Read more »
iPhone नहीं बेचेगी एपल, Netflix मूवीज बंद; जानिए किन कंपनियों ने रूस को किया बैनUkraine पर हमला करने के विरोध में दुनियाभर की कई सरकारों ने Russia पर प्रतिबंध लगाए हैं. कई बड़ी कंपनियों ने भी हमले के विरोध में रूस में कारोबार बंद कर दिया है. यहां जानें कि किन कंपनियों ने अपने बिजनेस में रूस को बैन कर दिया है.
Read more »
क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनबेस ने रूस से जुड़े 25 हजार खातों को किया ब्लॉकप्रमुख क्रिप्टोक्यूरेंसी एक्सचेंजों में से एक, कॉइनबेस ने अवैध गतिविधियों में लिप्त रूसी व्यक्तियों या संस्थाओं से संबंधित 25 हजार से अधिक अकाउंट्स को अवरुद्ध कर दिया है।
Read more »