Ukraine पर हमला करने के विरोध में दुनियाभर की कई सरकारों ने Russia पर प्रतिबंध लगाए हैं. कई बड़ी कंपनियों ने भी हमले के विरोध में रूस में कारोबार बंद कर दिया है. यहां जानें कि किन कंपनियों ने अपने बिजनेस में रूस को बैन कर दिया है.
मल्टीनेशनल कंपनी IBM ने रूस में अपना बिजनेस पूरी तरह से बंद कर दिया है. 7 मार्च को जारी एक बयान में, कंपनी के CEO अरविंद कृष्णा ने कहा,"सबसे पहले, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हमने रूस में सभी बिजनेस को सस्पेंड कर दिया है."रूस में स्मार्टफोन्स की टॉप सप्लायर कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी मौजूदा हालातों के मद्देनजर रूस में अपने सभी प्रोडक्ट्स के शिपमेंट पर रोक लगा दी है.
"हम अपने अगले कदमों को निर्धारित करने के लिए इस स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. हमारी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं और हमारी प्राथमिकता अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है."ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने स्मार्टफोन्स, सेमिकंडक्टर्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की शिपमेंट को रोक दिया है. पिछले हफ्ते, यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने सैमसंग से रूस में अपनी सेवाओं को रोकने की अपील की थी.
कंपनी ने अपने बयान में कहा,"वर्तमान परिस्थितियों में Inditex रूसी फेडरेशन में ऑपरेशन और कॉमर्शियल कंडीशन्स को जारी रखने की गारंटी नहीं दे सकता है और अस्थायी रूप से अपनी एक्टिविटी को निलंबित कर रहा है."स्पेन के एक और बड़े फैशन ब्रांड मैंगो ने भी रूस में अपनी 120 दुकानों को बंद कर दिया है.स्वीडन की मल्टीनेशनल क्लोदिंग कंपनी H&M ने भी यूक्रेन पर हुए हमले के विरोध में रूस में अपने बिजनेस को अस्थायी रूप से रोक दिया है. H&M ने अपने बयान में कहा कि वो पीड़ितों के साथ खड़ी है.
कंपनी ने कहा कि वो किसी भी RT और स्पूतनिक के कंटेंट को डिसप्ले नहीं करेगी, बिंग पर अपने सर्च रिजल्ट को डी-रैंक नहीं करेगी और उन साइटों पर अपने ऐड्स नेटवर्क से कोई विज्ञापन नहीं देगी.